आखिर मुझे बताओ ये गरीब कौन है अरुणराज
हमको न पता था
की गरीब कौन है ?
इस संसद में बैठे कुछ दलालो ने बताया
की गरीब कौन है ?
हमको न पता था
की गरीब कौन है ?
जब रहते थे गाँव में
तब सब एक जैसे थे
हमको न पता था
की गरीब कौन है ?
चुनाव से पहले
हर जाति का नेता होता था
चुनाव के बाद हर जाति जनता होती थी
क्या यही गरीबी होती थी
जनता का सेवक पांच साल का
पेंसन उसको उम्र भर की
जो सरकारी कर्मचारी ३५ साल नौकरी करे
उसे अब पेंसन नहीं
क्या यही गरीब हैं
क्या यही गरीब हैं
अपने उद्बोधन में लाचार और गरीब कहते हैं
आखिर मुझे बताओ
ये गरीब कौन है
आखिर मुझे बताओ
ये गरीब कौन है
हमको न पता था
की गरीब कौन है ?
आखिर मुझे बताओ
ये गरीब कौन है
की गरीब कौन है ?
इस संसद में बैठे कुछ दलालो ने बताया
की गरीब कौन है ?
हमको न पता था
की गरीब कौन है ?
जब रहते थे गाँव में
तब सब एक जैसे थे
हमको न पता था
की गरीब कौन है ?
चुनाव से पहले
हर जाति का नेता होता था
चुनाव के बाद हर जाति जनता होती थी
क्या यही गरीबी होती थी
जनता का सेवक पांच साल का
पेंसन उसको उम्र भर की
जो सरकारी कर्मचारी ३५ साल नौकरी करे
उसे अब पेंसन नहीं
क्या यही गरीब हैं
क्या यही गरीब हैं
अपने उद्बोधन में लाचार और गरीब कहते हैं
आखिर मुझे बताओ
ये गरीब कौन है
आखिर मुझे बताओ
ये गरीब कौन है
हमको न पता था
की गरीब कौन है ?
आखिर मुझे बताओ
ये गरीब कौन है
अरुणराज
Comments
Post a Comment