ये नया हिंदुस्तान है

कोरोना तू कहता  है 
मै तेरे पास आऊंगा. 
और तू कहता है 
मई तुझसे डर गया 

तो सुन कोरोना 
मई वो पथिक हूँ राह का 
जो राह में कंटक से न डिगा 
वो कोरोना से डर जाएगा 

मई तुझको डराउँगा 
और तेरा हॉल बेहाल कर दूंगा 
और तुझको भारत से भगाऊंगा

ये वो डॉक्टर है 
ये वो पुलिस है 
ये वो स्टूडेंट है 
ये वो नर्स का अभिमान  है 
ये नया हिंदुस्तान है 
ये नया हिंदुस्तान है
कोरोना। 
तुझको भारत से भगाऊंगा
                                  अरुण राज

Comments

Popular posts from this blog